सीपत पुलिस की त्वरित कार्यवाही, स्कूल चोरी का आरोपी गिरफ्तार। बुधवार शाम 4:00 बजे सीपत पुलिस ने ग्राम हिण्डाडीह स्कूल चोरी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक लास्कर (22) और विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया। पुलिस ने दोनों से दो मॉनिटर, दो सीपीयू और एक कट्टी चावल बरामद किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।