14 सितंबर 2025 समय8:20 पर रायबरेली के राणा नगर के रहने वाले सुदर्शन चैनल के संवाददाता वैभव बाजपेई के ऊपर खबर छपने पर जान से मारने की दी गई धमकी। एसजेएस स्कूल के पास स्थित जैन पेट्रोल पंप टंकी पर हुआ मामला, पीड़ित वैभव वाजपेई ने शहर कोतवाली पुलिस में दी लिखित तहरीर। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अन्य अज्ञात पर दर्ज कियामुकदमा।