केंद्र सरकार द्वारा LWE योजना के अंतर्गत स्वीकृत बंजर नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। यह पुल ग्राम परसाही (बैहर विधानसभा क्षेत्र, जिला बालाघाट, म.प्र.) और ग्राम (कवर्धा विधानसभा क्षेत्र, जिला कवर्धा, छत्तीसगढ़) को आपस में जोड़ेगा। यह परियोजना दोनों राज्यों के ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी तथा सामाजिक–आर्थिक गतिविधियों को गत