शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत के जवनिया गांव में 10 + 2 विद्यालय का नया दो मंजिला भवन आज गंगा की तेज धारा और कटाव के चलते गंगा में विलीन हो गया। लोगों ने बताया कि आज बुधवार को सुबह से ही गंगा की तेज धारा चल रहा है। जो जवईनिया गांव में 10 प्लस टू विद्यालय बचा था। उसका एक हिस्सा जो नया दो मंजिला भवन बना था। वह आज ही गंगा में विलीन हो गया। कुछ दिन पहले गंगा