जल शक्ति अनुभाग डैहर के अलसू चमराडा स्थित पेयजल भंडारण टैंक में ख़तरनाक विशालाकय कोबरा सांप घुसने से विभाग एयर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलने पर तुरंत विभाग ने कर्मचारियों और लोगों की सुरक्षा हेतु वन विभाग को सूचना दी गई है।अधिशाषी अभियंता ई.रजत गर्ग ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे बताया कि सूचना पर तुरंत वन विभाग को सांप के रेस्क्यू हेतु सूचना दी गई है।