रोहतास पुलिस ने 240 किलो महुआ फूल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने शनिवार को शाम 5:00 बजे से करीब बताया कि रोहतास थाना पुलिस ने शराब निषेध अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कांड सं०-195/25 धारा 30(ए) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के तहत आरोपी आकाश कुमार, पिता- बिगन चौधरी, निवासी- सुन्दरगंज, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया।