बक्सवाहा के बांके बिहारी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई राधा जन्माष्टमी बक्सवाहा। नगर का प्रसिद्ध प्राचीन बांके बिहारी मंदिर रविवार को राधा जन्माष्टमी महोत्सव का साक्षी बना। देर रात से शुरू हुआ यह उत्सव रविवार दोपहर तक श्रद्धा और उल्लास के साथ चलता रहा। शनिवार रात मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा रहा। संकीर्तन, भजन–कीर्तन और झांकियों ने माहौल को आध्यात्मिक बना द