सोमवार 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव डुमक कलगोट गांव में वर्षा के दौरान हेलंग डुमक कलगोट मोटर मार्ग विगत एक माह से बंद पड़ा है साथ ही क्षेत्र में नेटवर्क सुविधा के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं न होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है ग्रामीण सात किमी से अधिक पैदल चलकर बीमार बुजुर्ग व राजमर्रे की सामग्री लेने के लिए आ रहें।