उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर गांव से पश्चिम नहर किनारे गढ्ढे भरे पानी में एक सप्ताह पूर्व ( पिछले रविवार को ) एक करीब 25 साल के युवक का शव मिला था। जहां एक सप्ताह बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाया। इस दौरान शनिवार को एसपी संदीप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। एसपी ने थानाध्यक्ष को घटनाक्रम की बारिकी से जांच करने का निर्देश दिया।