सोनवर्षा थाना पुलिस ने बाली गांव से तीन बाइकें शनिवार की दोपहर 3 बजे बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बाली गांव में छापेमारी की गई।