तहसील में विभाग द्वारा एक ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसके द्वारा तहसील के समस्त कार्यालयों तथा अधिकारियों के आवासों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। झूल रही केबिलों और तारों की चपेट में आकर कभी भी कोई इंसान अथवा बेजुबान पशु अपनी जान गंवा सकता है। गौरतलब है कि तहसील में अधिकांश समय भीड़ का माहौल रहता है जिनमे बच्चे भी होते हैं। भूलवश यदि कोई ट्रांसफार्मर.......