नोडल अधिकारी डॉ. जीआर रावटे ने बताया कि HIV वायरस मानव शरीर में रक्त के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति से,स्वस्थ्य व्यक्तियों को संक्रमित करता है, लगभग 8 से 10 दिन बाद इसका लक्षण दिखता है, रक्त परीक्षण से इनका निदान किया जाता है। यह एक लाईलाज बीमारी है, HIV मरीज़ को ART देकर उनके जीवन काल को बढ़ाया जा सकता है एवं सामान्य जीवन जी सकता है।