मुरैना शहर के भाजपा नेता जो सुरजनपुर गांव के रहने वाले हैं,उनके घर बीती रात अज्ञात चोर गैंग ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।जब परिवार गहरी नींद में था तभी चोर अलमारी तोड़कर सोना-चांदी के आभूषण और नगदी समेत करीब 12 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।