बारा सगवर थाना क्षेत्र के बाबू खेड़ा पुरौना निवासी छैद्दू ने बारासगवर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को लाइन मैंन की लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आने से उसके पुत्र की मौत हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।छेद्दू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 27 अप्रैल को मेरे बेटे की मौत हुई थी।