गांव अयाना में बुधवार शाम करीब छह बजे सेवानिवृत्त नायब सूबेदार पिता को बेटे ने कार से कुचल दिया था। इससे उनकी जान चली गई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आने पर चीत्कार मच गई। अयाना निवासी सेवानिवृत्त नायब सूबेदार रमेश चंद्र पाल का शव गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया। शव गांव आते ही बेटे मोती सागर, किरन कुमार व जगदेव, शिव विजय व पर