बुधवार को डगरूआ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर NH 31 डगरूआ नया ब्लॉक मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में दालकोला की ओर से आ रहे एक कार को वाहन जाच हेतु रोका गया। कार रूकते ही कार में सवार तीन व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास किये जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। तत्पश्चात कार एवं व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो कार से कुल 105.780 लीटर विदेशी शराब एवं तीन