गुरुवार सुबह करीब 10बजे बोकारो से जैतगढ़ जा रही निमकी, खाद्य पदार्थ लादे ट्रक झींकपानी के आगे सेरेंगसिया घाटी मे असंतुलित हो कर खाई मे गिर गया, इस घटना मे ड्राइवर खालासी, बच गए, निमकी खाद्य पदार्थ सुरक्षित है,खबर लिखें जाने तक स्थानीय पुलिस घटना स्थल नहीं पहुंच पाई है, जब की घटना की खबर सुन कर आस पास के गाँव वाले घटना स्थल पहुंच रहे है