विधायक महेश जीना ने विधायक कार्यालय सल्ट में मंगरू सिरों,बोड़ाखोली क्षेत्र के ग्रामीणों की जन समस्यायें सुनी तथा विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये हैं।शनिवार साढे 5बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि विधायक को ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा तथा लिखित पत्र भी सौंपा।