सिविल लाइंस थाना रामगंगा बिहार केसरी कुंज कॉलोनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मंगलवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने अपने ही साथी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई और उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र को कॉलोनी से हटाने की मांग की। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि हत्या आरोपी भानु प्रताप पुलिस हिरासत में है।