पिपलिया पीथा,पिपलिया सिसोदिया व अरनिया आदि गांवो की पीला मोज़क रोग से प्रभावित फसलों की स्थिति जानने कृषि विभाग के अधिकारी गांवों का दौरा करने पहुंचे। खेतों में बड़ी संख्या में पीली पत्तियों और सूखती फसलों को देखकर किसानों ने अपनी परेशानियां अधिकारियों के सामने रखीं। किसानों बताया कि बीमारी के कारण उत्पादन पर भारी असर पड़ा है और लागत भी निकलना मुश्किल है।