नगर की प्रतिष्ठित हिंदू उत्सव समिति की बैठक सोमवार को हंगामेदार रही।हर साल की तरह इस बार भी अध्यक्ष चयन की परंपरा निभाने की बारी थी,मगर इस बार हालात कुछ और ही रंग दिखा गए।समिति में एक राय नहीं बन सकी, मनमुटाव और आरोप-प्रत्यारोप के बीच बैठक रद्द करनी पड़ी। पूर्व मंडल अध्यक्ष और भाजपा नेता विजय सिंह राजपूत ने मंच से ही समिति की कार्यप्रणाली पर सबाल उठाए है।