कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना गाँव में अचानक आसमान में उड़ता हुआ एक ड्रोन दिखाई दिया। लगातार दो रातों से यह ड्रोन गाँव के आसमान पर मंडरा रहा था, जिसे देखकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएँ होने लगीं। शुक्रवार रात्रि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। अब पुलिस यह पता लगाने मे जुटी है कि यह ड्रोन किसका हैं।