मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के अंसार नगर जमीन बरामदपुर कैलेंडर तिराहे के पास बिना पंजीकरण के निजी आवास पर हो रही डिलीवरी पर डिप्टी सीएमओ सोमवार को 3 बजे पहुंच कर छापेमारी किया। मुहम्मदाबाद गोहना कस्ब के अंसार नगर जमीन बरामदपुर कैलेंडर तिराहे के पास गली में एक निजी आवास में बिना पंजीकरण का डिलेवरी केंद्र चल रहा था जिसमें महिलाओं की डिलीवरी कराई जाती है।