पिपरिया प्रखंड में एक बार फिर बाढ़ के वजह से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. आबादी वाले इलाके में बाढ़ का पानी घुसने लगा है.शनिवार के अपराह्न 3:40 बजे CO परवीन अनुरंजन ने रामचंदरपुर, मोहनपुर एवं राहटपुर के इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया CO ने बताया कि आबादी वाले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. अब जलस्तर में वृद्धि हुई तो स्थिति भयाबह होगी.