बालाघाट-बैहर मार्ग पर सालेटेकरी से आ रही निजी ट्रेव्हलर्स की बस क्रमांक एमपी 50 पी 0599, का ब्रेक फेल होने से पिपरटोला-गांगुलपारा के बीच बस पलट गई। जिससे यात्रियो के बीच चिख-पुकार मच गई। जहाँ इस घटना में घाायल हट्टा के सालेटेका निवासी 40 वर्षीय रवि पिता सूरजलाल डोंगरे, वारासिवनी निवासी 35 वर्षीय अरविंद पिता छोटुलाल रावत सहित अन्य घायल हुए हैं।