बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार पंचायत धवाला के वार्ड नंबर 1 में भूस्खलन की चपेट में करनैल सिंह का रिहायशी मकान आ गया जिस वजह से उनके तीन कमरों का मकान गिर गया। इस हादसे में एक गाय की भी मौत हो गई है।पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका काफी नुकसान हुआ है।मौके पर पंचायत के पूर्व प्रधान विजय कुमार थोबा तथा प्रशासन हल्के से पटवारी भी पहुंचे।