माच्छरी से जुआ गांव तक माइनर के साथ बनाया गया रोड महज दो महीने में ही टूट गया। इसको लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने आरोप लगाया कि सोनीपत जिले में बनने वाली हर सड़क पर घटिया मटेरियल का इस्तेमाल हो रहा है। इसके चलते सड़कें टिकती नहीं हैं और चंद दिनों में ही जगह-जगह गड्