भरनो प्रखंड के मठ तुरीअम्बा गांव स्थित मैदान में एलेवन स्टार क्लब मठतुरीअम्बा के तत्वाधान में करमा पर्व के अवसर पर पांच दिवसीय कैश मनी प्राइज व जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।शुभारंभ मैच का उदघाटन अतिथि थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,पूर्व मुखिया मुकेश उरांव,पंसस बिरसा उरांव सहित अन्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त की।