पिंजौर रायतन क्षेत्र के टोरन गांव के समीप एक बार फिर से पहाड़ से काफी सारा मलबा सड़क पर आकर गिर गया है जिससे भवाना डखरोग रोड एक बार फिर से बंद हो गया है यह पांचवीं घटना है जब पहाड़ से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आकर गिरे हैं गनीमत रही कि उसे वक्त पहाड़ से नीचे कोई वाहन चालक या पैदल राहगीर नहीं गुजर रहा था यह घटना शुक्रवार की शाम के वक़्त घटी थी स्कूल से