कटंगी से छतेरा-सेलवा होकर करीब दर्जन भर से अधिक गांवों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला रेलवे का एप्रोच मार्ग करीब 05 वर्षों से बदहाल पड़ा है। इस सड़क के निर्माण के लिए एक नहीं बल्कि कई बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया और समय-समय पर सांसद को भी अवगत करवाया गया। नेता और अधिकारी एक सुर में जनता को यह आश्वासन देते रहे ।