मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने एसपी के प्रतिवेदन पर 6 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है,इन आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है।कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।रामपुरकलां के दो,सरायछोला का एक,सबलगढ़ का एक,मुरैना के दो के नाम शामिल है।