सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे झिंझाना थाना पुलिस ने बताया कि सत्यापन की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के गांव रोटन निवासी जिलाबदर अभियुक्त वासिल पुत्र मेहदी हसन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।