किन्नौर ज़िला के पानवी नाले मे मंगलवार सुबह करीबन 7 बजे के आसपास बादल फटने के कारण भयंकर बाढ़ आई है। बता दे कि बाढ़ आने से नाले के आसपास भूमि कटाव व कुछ एक सेब बगीचो को नुकसान की सूचना भी मिली है।फिलहाल बाढ़ के दौरान किसी के जान की हानि की सूचना नहीं मिली है।और प्रशासन ने लोगों को इस नाले के करीब न जाने का आग्रह किया है। ताकि किसी के जान की हानि न हो।