जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जर्वे में मनरेगा के तहत लोगों को मजदूरी करवाई गई लेकिन उन्हें अबतक मजदूरी का भुगतान नही किया गया है जिसकी शिकायत पीड़ित मजदूरों ने कलेक्टर कोरबा जनदर्शन में किया है! ग्राम पंचायत जर्वे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 158 आवास की स्वीकृति है जिसमें से 141 आवास पूर्ण है 01 प्रगति पर है और 16 प्रारंभ नह