थानाध्यक्ष इनायतनगर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को सुबह 5:10 बजे रेवतीगंज आस्तीकन रोड से दो वांछित अभियुक्तों को पकड़ा गया। घटना का खुलासा एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने किया, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी मौजूद रहे। पकड़े गए दोनों आरोपित बीते 20 अगस्त को लक्ष्मीगंज आरा मशीन मोड़ से मोबाइल, पर्स व ₹4000 की लूट व 7जनवरी को मोटर साइकिल की चोरी किए थे