राजगढ़ तहसील के गांव गुलपुरा निवासी चिमना राम सुडा का एशिया एंड ओशिनिया बीच सैंबो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया है।शनिवार शाम को दी जानकारी में जु जित्सु एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष छोटूराम दहिया ने बताया कि एशिया एंड ओशिनिया बीच सैंबो प्रतियोगिता के लिए चिमना राम सुडा17 दिसम्बरको जयपुर एयरपोर्ट से कोलंबो के लिए रवाना होंगे।