बांग्ला फिल्म "फिरे आय" (लौट के आये) के कलाकारों ने सोमवार को तीन बजे हजारीबाग प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता में अपनी फिल्म के हजारीबाग में चल रहें सूटिंग की जानकारी दी सूटिंग के दौरान हुए अनुभवों को साझा करते हुए यहां के रमणिय स्थलों मौसम एवं नागरिकों की मुक्त कंठ प्रशंसा किया