कन्नौज जिले के साहिबापुर गांव में संकटमोचन हनुमान जी के नाम से मंदिर स्थित है। इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है जिससे काफी दूर-दूर भक्त दर्शन के लिए आते है। शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर भक्त अभिलाष पाल ने बताया कि यह मंदिर साहिबापुर गांव में स्थित है हनुमान जी काा कााफी सिद्ध स्थान है और काफी दूर-दूर से भक्त आते है।