जयपुर की भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने आज एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी संदिग्ध नागरिक, हार्डकोर अपराधी और फरार बदमाशों के लिए धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 33 बदमाशों को गिरफ्तार किया। डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने जानकारी दी कि यह पूरी कार्रवाई पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन में की जा रही है।