रविवार की दोपहर डोभी प्रखंड के पंचायत कुशा बीजा के ग्राम पीपरघट्टी टोला गुलजारपुर से होते हुए पंचरतन पंचायत के बाड़ीकेवाल तक रोड जाती है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन के साथ पढ़ने वाले छात्र, बीमार व्यक्ति को इलाज को लेकर आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर गुलजारपुर के सैकड़ो लोग़ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी किया जिसका एक वा