बीते कल और आज पड़ी तेज बारिश से अरनिया थाना परिसर में पानी भर गया, हालत यह हो गई कि पुलिस कर्मचारी भी थाने में जाने के लिए अपनी पेट को ऊपर कर जाते नजर आए, दूसरी तरफ फरियादियों का भी हाल यह था कि वह पानी में से होकर गुजरने के लिए मजबूर हो गए, पुलिस कर्मियों को भी परिसर में भर पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है, वीडियो सोमवार दोपहर लगभग 2:00 बजे की है।