कृषि विज्ञान केंद्र ग्रा. वि. के तत्वाधान में सहकारी समितियां के व्यवस्थापकों व सह व्यवस्थापकों के लिए समवित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया । जिसका समापन सोमवार शाम 5 बजे हुआ।जिसमें भादरा, नोहर, संगरिया, टिब्बी व पीलीबंगा की सहकारी समितियों के 32 व्यवस्थापकों व सहायक व्यवस्थापकों ने भाग लिया ।