किन्नौर की उप-तहसील टापरी के मीरु गांव में लंबे समय से चली आ रही सिंचाई पानी की किल्लत आखिरकार खत्म हो गई है। गांव के कर्मठ ग्रामीण जितेंद्र दामेस के अथक प्रयासों और ग्रामवासियों के सहयोग से 'कंडे से राङंकुलागं' पानी को सफलतापूर्वक गांव तक पहुंचाया गया है, जिससे अब ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा।