गोड्डा सरकंडा चौक पर टोटो पलटा, जलजमाव ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें गोड्डा सरकंडा चौक में बुधवार शाम लगभग 4:00 बजे एक टोटो पलटने की घटना सामने आई। टोटो में सामान भरा होने के कारण सामान बिखरा नहीं, लेकिन वाहन काफी देर तक पानी में फंसा रहा। इस दौरान चौक पर जलजमाव की स्थिति ने राहगीरों और अन्य वाहनों के लिए परेशानी बढ़ा दी। स्थानीय लोग तुरंत मदद को आगे आए और उन