शनिवार को जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव किया जा रहा था। इसके पहले तहसील अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष का चुनाव किया करते थे। पूरे मध्य प्रदेश में पहला मौका है जहां पर अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव किए गए। शनिवार शाम 7 बजे निर्वाचन अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि इस दौरान 541 मतदाताओं में से 409 मतदान किया।