फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे खेत में काम करने के दौरान एक महिला को विषैले सांप ने डंस लिया। जिसके बाद महिला कुछ देर के लिए अचेत ही गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मदद से सही समय पर उस महिला को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार कर स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन दिया।