कोतवाली नगर के,नेहरू नगर स्थित राणा बेनी माधव स्मारक स्थल पर रविवार को पहुंचे,यूपी सरकार में PWD के राज्य मंत्री कुमार बृजेश सिंह ने यहां पहुंचकर,राणा बेनी माधव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया है।इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा,राज्य मंत्री का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया है।उसके बाद आगे के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे है।