मुरलीगंज S B I की मुख्य शाखा से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक परिवार को बीमा की राशि का चेक 26 अगस्त को दिन की 01:00 बजे दिया गया दोनों पट्टी सखूवा की रहने वाली सुलेखा देवी ने इस योजना में 436 सालाना की दर से बीमा कराया था सुलेखा देवी ने केवल दो बार ही बीमा की किस्त जमा की थी उसके बाद उनका आकस्मिक निधन के बाद बैंक ने उनके पुत्र को 2 लाख का