मंगलवार शाम 5 बजे नानौता के दिल्ली-यमनौती हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। नानौता क्षेत्र के गांव चोरा निवासी विजेता (पत्नी अमरीश) रोडवेज बस से उतरते समय बस के टायर के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, विजेता सुबह अपनी रिश्तेदारी में गई थीं और शाम को जलालाबाद से रोडवेज बस से लौट रही थीं।