बुधवार शाम 5 बजे पुलिस द्वारा मिली जानकारी में बताया कि देवाल बाजार स्थित एक ज्वैलर्स ने चौकी देवाल में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके प्रतिष्ठान और व्यवसाय से जुड़ी भ्रामक जानकारी एक वीडियो के माध्यम तेजपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम लोसरी देवाल द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। जिससे उनकी प्रतिष्ठा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।